×
No icon

संदिग्ध परिस्थितियों में 20 वर्षीय युवक की मौत ।  पेड़ पर लटका मिला युवक का शव।

  • संदिग्ध परिस्थितियों में 20 वर्षीय युवक की मौत।
  •  पेड़ पर लटका मिला युवक का शव।
  • मृतक सचिन का गांव की ही एक युवती से चल रहा था प्रेम-प्रसंग।
  • कुछ दिन पहले लड़की के परिजनों ने मृतक सचिन को दी थी जान से मारने की धमकी।
  • परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक हॉस्पिटल में भेज दिया।

हांसी के गांव भाटला में संदिग्ध परिस्थितियों में 20 वर्षीय युवक सचिन का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचीं। गांव के लोगों को पता लगते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है। मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है मृतक सचिन के परिजनों का आरोप है कि मर्डर के बाद शव पेड़ पर लटका दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक हॉस्पिटल में पहुंचा दिया है। 

मृतक के परिजन ने बताया गया है कि मृतक सचिन का गांव की ही एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मृतक के चाचा के लड़के ने बताया कि कुछ दिन पहले लड़की को चिट्ठी देने को लेकर विवाद भी हुआ था। ग्रामीण लड़की के परिजनों के पास एकत्रित होकर गए थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनको लड़की के परिजनों ने धमकी दी थी कि तुम्हारे लड़के की हम मार डालेंगे ।

उन्होंने युवती के परिजनों से माफी भी मांगी थी, मगर वह नहीं मान रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सचिन डर के मारे कुछ दिनों से छुपकर रह रहा था और शुक्रवार को घर से लापता हो गया था। सचिन के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके भाई की हत्या करके पेड़ पर लटकाया गया है। सचिन ने कुछ दिन पूर्व दसवीं कक्षा का पेपर भी दिया था।

पुलिस का कहना है की उन्हें सूचना मिली थी की एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है उन्होंने देखा तो गांव के सचिन के रूप में मृतक की पहचान हुई है। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कारवाही की जाएगी।

 

 

Comment As:

Comment (0)